महासमुंद : रेत घाट केडियाडीह से भारी वाहन द्वारा रेत के परिवहन पर रोक
महासमुंद 12 जून : छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण महासमुन्द अंतर्गत पैकेज क्रमांक सी जी 12-69 की सड़क जोबा से पीढ़ी-सिरपुर का उन्नयन कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् मेसर्स रायपुर कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा 05 सितम्बर 2019 को सड़क कार्य पूर्ण किया गया है। उक्त सड़क की क्रस्ट डिजाइन 165 काॅर्मिशियल वाहन (ट्रक, ट्रैक्टर एवं बस) प्रतिदिवस के अनुसार की गई है, किन्तु वर्तमान में उक्त मार्ग पर रेत घाट केडियाडीह से रेत का परिवहन लगभग 250 कार्मिशियल वाहन (200 ट्रक व 50 ट्रैक्टर) प्रतिदिवस लोडिंग के साथ किया जा रहा है। जिससे क्रस्ट डिजाइन की क्षमता से अधिक वाहन चलाने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा उक्त सड़क पर भारी वाहन द्वारा रेत परिवहन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है।
Leave A Comment