ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : विद्यालय और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर योजना’’

महासमुंद 12 जून : कोविड-19 के कारण अभी सभी विद्यालय और महाविद्यालय बंद हैं, ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों की पढ़ाई की भरपाई के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विद्यालय और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर योजना’’ के अंतर्गत की गई हैं। इसके लिए शासन ने सीजी स्कूल डॉट इन वेब पोर्टल भी लांच किया है, जिसमें स्कूली विद्यार्थी और महाविद्यालय के विद्यार्थी भी लाभ ले सकते हैं। यह वेब पोर्टल स्कूली शिक्षा और महाविद्यालय शिक्षा दोनों के लिए तैयार की गई है। इसमें प्रदेश व बाहर के शिक्षकों के द्वारा तैयार की गई अध्ययन सामग्री, वीडियो, ऑडियो व पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड किए गए हैं। शासकीय और अशासकीय विद्यार्थी भी पंजीकरण करके इसका लाभ ले सकते हैं


जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर योजना’’ में सीजी स्कूल डॉट इन वेब पोर्टल का उपयोग विद्यार्थी इस प्रकार करेंगे। वेब पोर्टल में पंजीकृत होने के लिए प्रक्रिया के अंतर्गत, सर्वप्रथम विद्यार्थी किसी भी वेब ब्राउजर में जाकर सीजी स्कूल डॉट इन टाइप करें और सर्च करें, उसके पश्चात विद्यार्थी पंजीयन ऑप्शन को क्लिक करें, मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी भेजें वाले ऑप्शन को क्लिक करें, इस प्रकार आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जिसे निर्धारित बॉक्स में लिखें और स्वयं से संबंधित चाही गई जानकारियां प्रविष्ट करें और अंत में पंजीयन करें बटन को क्लिक करें।
 
पंजीयन पूर्णता का मैसेज प्राप्त होगा। अब यह पंजीकृत विद्यार्थी स्वयं पोर्टल का उपयोग करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड से लाॅगिन कर सकता है, फिर मेनू ऑप्शन में जाकर विद्यार्थी के कार्य ऑप्शन को क्लिक करें और कक्षा विषय टॉपिक का चुनाव करके अपलोडेड सामग्री का अध्ययन करें, किसी विषय वस्तु पर संदेह होने पर मेनू ऑप्शन में ही दिए गए संदेह के प्रश्न अंतर्गत अपने मन की शंका को लिखें और प्रविष्ट करें जिससे वह संबंधित स्कूल के शिक्षक के पास शंका समाधान के लिए चला जाएगा। राज्य और जिला स्तर पर शिक्षकों द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन क्लास को भी विद्यार्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करके ऑनलाइन क्लास अटेंड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें यह प्रक्रिया अपनानी होगी।

सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर में जाकर सिस्को वेबैक्स एप डाउनलोड कर पंजीयन करें, फिर सीजी स्कूल डॉट इन वेब पोर्टल में अपने विद्यार्थी आईडी से लॉगिन करें, मेनू में जाकर विद्यार्थी के कार्य को क्लिक करें, कक्षा का चुनाव, विषय का चुनाव करें। जैसे ही सबमिट बटन क्लिक करते हैं, यदि उस कक्षा और विषय की कोई ऑनलाइन क्लास उपलब्ध होगी तो उसकी जानकारी स्क्रीन पर आती है, जिसे क्लिक करके हम अपनी मनचाही ऑनलाइन क्लास को अटेंड कर सकते हैं। इस प्रकार विद्यार्थी घर बैठे विभिन्न शैक्षणिक सामग्रियों का उपयोग करके अपने समय का सदुपयोग कर रहे हैं। इसके अलावा भी विद्यार्थी पोर्टल में विभिन्न प्रकार की क्रिएटिविटी के लिए एक सुविधा भी दी जा रही है । जिससे कि उनके सामान्य ज्ञान व रचनात्मकता में वृद्धि हो। जिले के समस्त पालकांे और विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे छत्तीसगढ़ शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा बनकर लाभ ले। इसके लिए जिले में 69 हजार 667 विद्यार्थियों एवं 07 हजार 35 शिक्षकों का पंजीयन हो चुका है। इसके अलावा एक हजार 154 स्कूलों में से एक हजार 908 स्कूलों में वर्चुअल स्कूलों का निर्माण हो चुका है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री रॉबर्ट मिंज,, जिला मिशन समन्वयक श्री एम.जे. सतीश नायर, सहायक संचालक शिक्षा श्री हिमांशु भारतीय, ए.पी.सी. श्री पीसी पुरोहित एव जिला नोडल अधिकारी श्री विवेक वर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थी उत्साह पूर्वक आनलाइन क्लास अटेंड कर रहे हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook