वयोवृद्ध एवं सियान जतन योजना से वृद्धजनों को मिल रहा लाभ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रत्येक गुरुवार को शिविर, निःशुल्क पंजीयन व जांच उपचार
बलरामपुर : जिले में रजत जयंती के अवसर पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में आयुष विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में वयो वृद्ध एवं सियान जतन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष के ऊपर के वृद्ध जनों का स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में चिकित्सकों द्वारा 35 वृद्धजनों का स्वास्थ्य जांच, उपचार, आयुर्वेदिक औषधि एवं परामर्श दिया गया। साथ ही शिविर में वृद्धजनों को शासन की अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड सहित निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। आयुष विभाग अधिकारी ने जानकारी दी है कि विभाग द्वारा प्रत्येक गुरुवार को द्वारा वृद्धजनों के लिए जांच शिविर आयोजित की जाती है। जिसमें अब तक लगभग 465 वृद्धजनों को लाभान्वित किया गया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना सियान जतन योजना के तहत आयुष विभाग द्वारा वृद्धजनों (60 वर्ष) को निःशुल्क पंजीयन, उपचार औषधि वितरण किया जा रहा है। साथ ही पंचकर्म चिकित्सा की आवश्यकता वाले वृद्धजन को पंचकर्म चिकित्सा की सुविधा दी जा रही है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा का वितरण किया जा रहा है। साथ ही आयुष चिकित्सकों के द्वारा निरंतर वृद्धजनों से संपर्क कर स्वस्थ रहने के तौर तरीके की भी जानकरी साझा की जा रही है।

.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpeg)





.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Leave A Comment