ब्रेकिंग न्यूज़

स्वामी आत्मानंद स्कूल में तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

छात्रों को दुष्प्रभावों की दी गई विस्तृत जानकारी

बलरामपुर : तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को तंबाकू और धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के साथ ही स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को तंबाकू उत्पादों के प्रकार तथा शरीर पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों की जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि तंबाकू का सेवन केवल कैंसर का प्रमुख कारण ही नहीं है, बल्कि हृदय रोग, स्ट्रोक, फेफड़ों की कार्य क्षमता में प्रभाव, दांतों और मसूड़ों की बीमारियों सहित अनेक गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को भी उत्पन्न करता है, जिसके दुष्परिणाम भयावह होता है।

जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने स्वयं किसी प्रकार का तंबाकू, धूम्रपान नहीं करने सामूहिक रूप से प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर छात्रों को स्वस्थ भोजन, नियमित व्यायाम, स्वच्छता और सकारात्मक आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook