ब्रेकिंग न्यूज़

जिला पंचायत सीईओ ने ली पंचायत विभाग की समीक्षा बैठक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

लक्ष्य आधारित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के दिए निर्देश

 

बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत विभाग अंतर्गत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी विकासखण्डों के बीपीएम और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पंचायत विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा लक्ष्य आधारित कार्यक्रमों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आजीविका गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक महिला स्व-सहायता समूह सदस्यों को लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य पर प्रगति की विस्तार से समीक्षा कर तेजी लाने के निर्देश दिए।


उन्हांेने नए स्व-सहायता समूहों के गठन, ग्राम संगठनों की प्रोफाइल एंट्री तथा अन्य लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही। ताकि संबंधितों को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जिला पंचायत सीईओ ने समूह के सदस्यों के लिए बीमा कवरेज सुनिश्चित करने और बीपीएल/एपीएल चिह्नांकन की प्रक्रिया को त्रुटिरहित तरीके से जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य को प्राथमिकता से पूरा करने निर्देषित किया। बैठक के अंत में जिला पंचायत सभाकक्ष में समूह की महिलाओं के अनुभवों व प्रेरक सफ़लता की कहानियों को साझा करने हेतु आयोजित कार्यक्रम ‘दीदी के गोठ’ का सामूहिक श्रवण भी किया गया। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook