ब्रेकिंग न्यूज़

सेजेस हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में किया गया विज्ञान मेला का आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनीराम यादव के मार्गदर्शन में सेजस हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में जिला स्तरीय विज्ञान मेला संपन्न हुआ। कार्यक्रम विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के सभी उप कथानक पर केंद्रित रहा। मुख्य अतिथि के आसंदी पर प्रोफेसर अगस्टिन कुजूर प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय बलरामपुर ने स्कूली बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला बलरामपुर जैसे ग्रामीण और दूरस्थ अंचल के छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक चेतना विकसित करने का यह कार्यक्रम एक ठोस प्रयास है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डीएमसी श्री चंद्रभूषण गुप्ता जिला शिक्षा कार्यालय समग्र शिक्षा बलरामपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम में बच्चों की अभिव्यक्ति क्षमता का विकास होता है, सभी छात्र छात्राएं वैज्ञानिक विचारों का अनुसरण करते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़े। विज्ञान नाटिका में प्रथम स्थान कुमारी सोनाली मानिकपुरी एवं साथी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजपुर, द्वितीय स्थान कुमारी कनक एवं साथी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरदर, बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पवन पाठक सेजस अंग्रेजी माध्यम बलरामपुर द्वितीय स्थान शिवकुमारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सामरी तृतीय स्थान कुमारी मुस्कान शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धंधापुर, विज्ञान मेला व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में प्रथम स्थान बसंत पैकरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डीपाडीह, द्वितीय स्थान कृष रवि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंदीकला, प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आलिया आफरीन एवं समीक्षा तिवारी सेजस अंग्रेजी माध्यम रामानुजगंज, द्वितीय स्थान मनीषा कुमारी एवं अरविंद यादव सेजस हिंदी माध्यम बलरामपुर ने प्राप्त किया। जिला नोडल अधिकारी श्री रविशंकर श्रीवास के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन शिक्षकों की सक्रिय सहयोग से जिला में प्रतिवर्ष विज्ञान मेला, प्रदर्शनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में मार्गदर्शन शिक्षक निर्णायक प्रतिभागी दर्शक सहित कुल 130 लोगों ने अपनी सहभागिता दी। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी 30 अक्टूबर को जोन स्तर पर आयोजित होने वाली जोन स्तरीय प्रतियोगिता शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर में सम्मिलित होकर जिला का नेतृत्व करेंगे। कार्यक्रम में श्री आनंद प्रकाश गुप्ता एपीसी समग्र शिक्षा बलरामपुर, श्री संजू कनौजिया बीईओ बलरामपुर, जिला ग्रंथालय प्रभारी श्री राजकुमार शर्मा ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की। संस्था के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। निर्णायक टीम श्री सुवीर रवि व्याख्याता सेजस हिंदी माध्यम बलरामपुर, श्रीमती आयलीन बेक सेजस जरहाडीह, श्री विष्णु अनंत व्याख्याता राजपुर, श्रीमती प्रतिभा मिंज व्याख्याता राजपुर, श्रीमती देव किरण टोप्पो व्याख्याता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, श्री विनोद कुर्रे चित्तविश्रामपुर का सक्रिय सहयोग मिला। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook