ब्रेकिंग न्यूज़

 जनसंपर्क विभाग द्वारा कलाजत्था के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 

ग्रामीणों तक पहुंच रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
 
बलरामपुर : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से ग्रामीणों को सीधे तौर पर जोड़ने के लिए गांव-गांव में जाकर सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कला जत्था के माध्यम से केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
 
Open photo
 
इसके माध्यम से जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कला जत्था दल के कलाकारों द्वारा रोचक ढंग से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगो को दी जा रही है और लाभ लेने प्रेरित भी किया जा रहा है। इसके तहत जिले के विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत ग्राम आरा, घटगांव, रेवतपुर, मरकाडांड, मुरका, करवां में तथा विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम लुरगी में कला जत्था दल पहुंचकर शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने नृत्य एवं नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा योजनाओं के विषय में दिखाई गई प्रस्तुति को देखा, जिसे लेकर सभी में बेहद उत्साह देखने को मिला।
 
Open photo
 
ज्ञात हो कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कला जत्था की के माध्यम से प्रारंभ किया गया है। जो कि जिले के गांवों में शासन की योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से सुदूर अंचल ग्रामों का भ्रमण करेगी। ताकि योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook