वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ पर पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय नवापारा में किया गया आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पीएम श्री सेजेस नवापारा, सूरजपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरक उद्बोधन का सीधा प्रसारण स्मार्ट पैनल के माध्यम से देखा, जिसे विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साह, उल्लास और गौरव के साथ अनुभव किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, सृजनशीलता और अभिव्यक्ति कौशल को प्रोत्साहित करने हेतु चित्रकला, निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा सहायक संचालक श्री रविन्द्र सिंहदेव, प्राचार्य श्री मनोज कुमार झा और समस्त स्टाफ की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “वंदे मातरम् गीत केवल एक राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की आत्मा और एकता का प्रतीक है।” कार्यक्रम में 520 विद्यार्थियों एवं 36 शिक्षकों की उपस्थिति रही।

.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)













Leave A Comment