जनजातीय गौरव दिवस पर 15 नवम्बर को जिला स्तरीय कार्यक्रम
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सेजेस खरवत मैदान में होगा आयोजन, विभागों को सौंपे गए दायित्व
कोरिया : आदिम जाति विकास विभाग, नवा रायपुर से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर कोरिया जिले में 15 नवम्बर 2025 को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम सेजेस खरवत मैदान में आयोजित होगा। कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) कोरिया द्वारा आदेश जारी कर विभिन्न विभागों को उनके दायित्व आवंटित कर दिए गए हैं।कार्यक्रम दो चरणों में होगा।पहला चरण 10 से 14 नवम्बर 2025 तक होगा। इस चरण में जिले के सभी शासकीय विद्यालयों, आश्रम-छात्रावासों एवं संस्थानों में प्रभात फेरी, जनजागरूकता यात्राएँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम,।वाद-विवाद, चित्रकला, रंगोली और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएँगी। साथ ही जिले के सभी आदि सेवा केन्द्रों में आदि साथी, आदि सहयोगी एवं मास्टर ट्रेनर्स द्वारा गौरव दिवस कार्यक्रम, जनजातीय महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण का आयोजन किया जाएगा।
दूसरा चरण 15 नवम्बर 2025 को होगा। इस दिन जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन सेजेस खरवत मैदान में किया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं एसडीएम बैकुण्ठपुर मंच, टेंट, साउंड एवं लाइट व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जनपद पंचायत सीईओ एवं मंडल संयोजक आमंत्रण पत्र वितरण, शहीद वीर नारायण सिंह लोक कला नृत्य प्रतियोगिता, जनजातीय कला एवं परंपरा प्रदर्शनी संबंधित विभाग जनजातीय हाट, देवगुड़ी, जनजातीय व्यंजन, हस्तशिल्प, संस्कृति और योजनाओं की प्रदर्शनी जिला एवं जनपद पर विशेष शिविर आधार, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, जाति प्रमाण-पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड आदि का हितग्राहियों को वितरण की जिम्मेदारी तहसीलदार बैकुण्ठपुर/सोनहत/पटना/पोड़ी-बचरा जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों तथा समुदाय प्रमुखों की सम्मानपूर्वक उपस्थिति सुनिश्चित करना होगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समाज के गौरवपूर्ण इतिहास, वीरता, संस्कृति और योगदान को सम्मान देना तथा युवाओं में संस्कृति संरक्षण की जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों तक सरकारी सेवाओं का त्वरित लाभ भी पहुंचाना है।


.jpg)
.jpg)


.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)





Leave A Comment