निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत राजस्व अधिकारियों की ली गई समीक्षा बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्धारित समय-सीमा में कार्य संपादित करने के दिए गए निर्देश
राजस्व विभाग की सप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
सूरजपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 4 नवम्बर से बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा जिले में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण प्रारंभ हो गया है। इस अभियान के अंतर्गत जिलेभर में मतदाता सूची को अद्यतन करने तथा नामों की शुद्धता सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज कलेक्टर जनदर्शन कक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई।
कलेक्टर ने निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण में मतदाताओं को गणना पत्रक वितरण कार्य का योजनाबद्ध तरीके से तथा बीएलओं व सुपरवाईजरों की नियमित समीक्षा किए जाने का निर्देश दिए, ताकि निर्धारित समय-सीमा में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य संपादित किया जा सके। इसके साथ ही कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व संबंधी कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अविवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन एवं सीमांकन के कार्यों को समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। जियो रिफ्रेशिंग नक्शा का स्थल भौतिक सत्यापन, नजूल जांच, गलत प्रविष्टि का सुधार कार्य, लोक सेवा केंद्र में लंबित प्रकरण सहित राजस्व के विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की।

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)
Leave A Comment