बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या: रात के अंधेरे में घर में घुसे बदमाश, फिर मुंह पर कपड़ा बांधकर कुल्हाड़ी से काट डाला
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां हमलावरों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग की कुल्हाड़ी मारकर हत्या (Bujurg Ki Kulhadi Markar Hatya) कर दी। हमलावरों ने पत्नी के सामने ही उसकी बेरहमी से हत्या की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
यह दिल दहला देनी वाली घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र की है। यहां बिती तीन हमलावरों ने घर में घुसकर एक एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। हमलावरों ने उसके मुंह पर पहले कपड़ा बांधा इसके बाद उसकी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने पत्नी के सामने ही उसकी बेरहमी से हत्या की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक धर्मा सोयम पुतकेल गांव का रहने वाला था। 14 नवंबर की रात जब वह सो रहा था, तभी तीन हमलावर वहां घुस आए और उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया। इसके बाद उसकी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी भाग खड़े हुए। यह पूरी घटना धर्मा सोयम की पत्नी के सामने हुई है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
नक्सली साजिश की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे नक्सलियों की साजिश हो सकती है। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर ली है। फिलहाल हत्या अज्ञात हमलावरों की ओर से की गई है या फिर नक्सलियों की ओर से की गई है। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
नक्सलियों के सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई
वहीं आपकों बता दें कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की ओर से नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। इस बीच बीजापुर में शुक्रवार को एक ओर जहां IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान घायल (IED Blast Me Jawan Ghayal) हो गया, तो वहीं दूसरी ओर नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने सुरक्षा कैंप स्थापित करते हुए नक्सलियों के स्मारक को ध्वस्त (Naksali Smarak Dhvast) कर दिया।
इलाके में सर्चिंग अभियान लगातार जारी
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान नक्सलियों की ओर से लगाया गया IED ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आकर STF का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। वहीं सुरक्षाबलों की ओर से इलाके में सर्चिंग अभियान लगातार जारी है।
नक्सलियों का भव्य इमारक ध्वस्त
अबूझमाड़ के ग्रामीाणों को सुरक्षा के साथ ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जाटलूर में नया सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया है। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ पुलिस के विशेष दस्ते DRG , बस्तर फाइटर और केंद्रीय अर्धसैनिक बल ITBP ने संयुक्त अभियान चलाते हुए नक्सली संरचनाओं को निशाना बनाते हुए नक्सलियों के भव्य इमारक को ध्वस्त कर दिया। यह स्मारक लंबे समय से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों का प्रतीक था।


.jpeg)








.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
Leave A Comment