ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कार्य धीमी प्रगति पर व्यक्त की नाराजगी, अप्रारंभ कार्य एक सप्ताह में शुरू नहीं होने पर निरस्त करने के दिए निर्देश

स्थल विवाद के कारण कार्य प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में निरस्तीकरण का प्रस्ताव बना कर करें प्रस्तुत

जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी शासकीय योजनाओं के माध्यम से संचालित समस्त निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने प्रगतिरत, स्वीकृत और प्रारंभ कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने धीमी प्रगति वाले और समय-सीमा में प्रारंभ न हो पाए कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अप्रारंभ कार्य यदि एक सप्ताह के भीतर शुरू नहीं किए जाते हैं, तो उन्हें निरस्त किया जाएगा। साथ ही समय-सीमा पर कार्य पूरा न करने पर संबंधित ठेकेदारों का भुगतान रोका जाएगा।

उन्होंने कहा कि जहां स्थल विवाद के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है, उन सभी प्रकरणों के निरस्तीकरण प्रस्ताव तैयार कर तत्काल भेजे। समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी और आरईएस के कार्यपालन अभियंता श्री राजेश श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री व्यास ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कार्यों, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण, ओबीसी मद, खनिज मद, जनपद पंचायत विकास निधि, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, मनरेगा, महतारी सदन, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, मंडी बोर्ड, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास, आदिम जाति कल्याण विभाग, विधायक निधि, सांसद निधि, बाढ़ आपदा मद तथा अन्य योजनाओं के अंतर्गत संचालित प्रत्येक कार्य की विस्तृत समीक्षा की।कलेक्टर ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासकीय राशि आहरण के बावजूद कार्य नहीं करने या राशि के दुरुपयोग में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित सरपंचों और सचिवों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आरईएस एसडीओ, इंजीनियर, जनपद पंचायत सीईओ को फील्ड निरीक्षण सतत रूप से करने और कार्य की प्रगति की वास्तविक स्थिति पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्य नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी इंजीनियरों को निर्माण ऐप पर कार्य की वास्तविक स्थिति की फोटो अनिवार्य रूप से अपलोड करने तथा प्रत्येक निर्माण स्थल पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी स्वीकृत भवनों का निर्माण समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। साथ ही कहा कि आंगनबाड़ी भवन गांव के बीच में ही निर्मित होना चाहिए, ताकि बच्चों और पालकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। मंडी बोर्ड के तहत संचालित निर्माण कार्याे की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए की कृषक सुविधा केंद्र में धान खरीदी से संबंधित जानकारी होना चाहिए। उन्होंने बाकी बचे हुए धान चबूरते का निर्माण कार्य प्राथमिकता में रखकर अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री व्यास ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ और जनपद सीईओ को कार्यों की प्रगति की नियमिति रूप से समीक्षा करने के भी निर्देश दिए, ताकि कार्य की प्रगति में तेजी आए। इस दौरान सभी जनपदों के आरईएस एसडीओ, सीईओ, इंजीनियर, तकनीकी सहायक, एडीईओ और अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook