रिंकिया के पापा' की धुन पर झूमे स्वास्थ्य मंत्री: NDA की ऐतिहासिक जीत का छत्तीसगढ़ में जश्न
रायपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को बंपर जीत मिली है। जीत का जश्न छत्तीसगढ़ में भी मनाया जा रहा है। मनेन्द्रगढ़ जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का जमकर जश्न मनाया। इस दौरान आतिशबाजी की गई और मिठाइयां भी बांटी गईं। पूरे जश्न का आकर्षण का केंद्र रहे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल । श्याम बिहारी जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ भोजपुरी गानों पर जमकर डांस किया। मंत्री जायसवाल ने इस जीत को प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के प्रति जनता के विश्वास की जीत बताया। उन्होंने कहा कि अब बिहार में डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास करेगी।
देर रात तक चला जश्न
मनेंद्रगढ़ में जोर शोर से मनाया गया। शहर के गांधी चौक में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नेताओं की भारी भीड़ जुटी। इस दौरान आतिशबाजी की चमक, ढोल नगाड़ों की थाप और जयकारों की गूंज से पूरा इलाका देर रात तक झूमता रहा। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का डांस देखकर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई।
किन गानों पर किया डांस
मंत्री जायसवाल ने कमरिया, हुस्न के दरवाजा तोड़के और लगावे तू लिपिस्टिक जैसे गानों पर डांस किया। मंत्री का अंदाज देख वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में भी जोश भर गया और लोग बड़ी संख्या में उनके साथ डांस करते दिखे।
लोगों ने की तारीफ
स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में भाजपा को मिली जीत पूरे संगठन के लिए उत्सव का मौका है और मनेंद्रगढ़ में भी इसी तरह का माहौल देखने को मिला। वहीं, मंत्री का डांस देखकर कार्यकर्ताओं ने उनके सादगी की तारीफ की।
बीजेपी को मिली जीत
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित हुए। बिहार बिधानसभा में एनडीए ने एकतरफा जीत हासिल की है। बिहार में एनडीए को 202 सीटें मिली हैं। अकेले बीजेपी को 89 सीटों पर जीत मिली है।




.jpeg)






.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)


Leave A Comment