दुर्ग : खुर्सीपार चैक पर बच्चों को भीख मांगता देख कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
दुर्ग 19 जून : आज दिनांक 19 जून को दुर्ग कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश पर बाल भिक्षावृत्ति में संलिप्त किशोरो को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा विशेष पहल करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाईल्ड लाईन की संयुक्त टीम को रेसक्यू अभियान चलाये जाने के निर्देशित किया गया जिसके तहत खुर्सीपार थाना अंतर्गत खुर्सीपार गेट पर भिक्षावृत्ति कर रहे 12 वर्ष व 07 वर्ष का बालक एवं 06 वर्ष की बालिका कुल 03 नाबलिग किशोरो को रेसक्यू कर बालक कल्याण समिति दुर्ग के समक्ष प्रस्तुत किया गया। रेसक्यू अभियान में यह पाया गया कि कुछ व्यस्क व्यक्तियों द्वारा इन नाबालिग बालकों से भिक्षावृत्ति का कार्य कराया जा रहा था जो कि बाल भिक्षावृत्ति कराने व बाल शोषण की श्रेणी में आता है। टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम के तहत थाना खुर्सीपार में अपराध पंजीबद्ध कराया गया है। बाल भिक्षावृत्ति में संलिप्त बालकों को बालक कल्याण समिति द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के तहत संचालित खुला आश्रय गृह में एवं बालिका को मातृछाया सेवाभारती में अस्थायी संरक्षण हेतु आदेशित किया गया है। रेसक्यू कार्यवाही में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती प्रीती डांगरे, सामाजिक कार्यकर्ता श्री पुरंजन सिंह, चाईल्ड लाईन समन्वयक श्री सुरेश कापसे , टीम मेंम्बर श्रीमती भारती बिसेन, थाना प्रभारी खुर्सीपार री सुरेन्द्र उके एस.आई श्री सतीश साहू उपस्थित थे।

Leave A Comment