ब्रेकिंग न्यूज़

 दुर्ग : किसानों की सरकार- एक रुपये में 75 पैसे किसानों के लिए दिए

- ग्राम टेकापार में रोकाछेका कार्यक्रम के अवसर पर आये कृषि मंत्री रविंद्र चैबे ने ग्रामीणों से चर्चा में कहा

दुर्ग : कृषि मंत्री श्री रविंद्र चैबे ने आज ग्राम टेकापार में रोकाछेका के अवसर पर ग्रामीणों से गौठान को आगे बढ़ाने के संबंध में चर्चा की। कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार ने सबसे ज्यादा ध्यान किसानों पर दिया है। यदि सरकार का बजट एक रुपये है तो हमने इस बजट में 75 पैसे किसानों के कल्याण पर खर्च किए हैं। लगभग 53000 करोड़ रुपए कर्जमाफी और धान खरीदी में खर्च किए। राजीव किसान योजना के माध्यम से कोरोना काल में किसानों को राहत पहुंचाई है। कृषि मंत्री ने कहा कि रोकाछेका के मौके पर सरकार ने किसानों को बढ़ावा देने के लिए घोषणाएं की हैं। मंत्री ने कहा कि धमधा क्षेत्र में हमारी सबसे ज्यादा कोशिश सिंचाई योजनाओं को आगे बढ़ाने की है। लगभग 150 करोड़ से अधिक की सिंचाई योजनाओं पर कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। इन सिंचाई योजनाओं से धमधा ब्लॉक की तस्वीर बदलेगी। जिन महत्वपूर्ण सिंचाई योजनाओं पर कार्य होगा उनमें से आमनेर मोती नाला में 19 गांव के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। 

लिफ्ट इरिगेशन के अनेक कार्य स्वीकृत किए गए हैं। कृषि मंत्री ने इस अवसर पर रोकाछेका अभियान की महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों से कहा कि रोकाछेका इस मामले में अहम है कि हमने इसे अभी आरंभ किया है अगर यह कार्य कुछ दिन बाद होता तो खरीफ फसल का समय कुछ आगे बढ़ जाता। मान लीजिए आप धान की ऐसी वैरायटी ले रहे हैं जिसमें 145 दिन का समय लगता है कि जो कि अधिकतम समय होता है। उस वैरायटी के धान को लेने के बाद भी आपके पास इतना समय बचेगा कि आप सब्जी के लिए या दलहन फसलों के लिए पर्याप्त समय ले सकें इस मायने में अभी किया जाने वाला रोकछेका बहुत अहम है चरी चरागन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा। कृषि मंत्री ने उस दौर की यादें भी ग्रामीणों से साझा कि जब वे सरपंच थे उन्होंने बताया कि 5 गांव वे देखते थे और उस समय पंचायतों की आय के स्रोत बहुत सीमित थे और उस समय भी गोबर खाद पंचायतों की आय का अहम साधन होता था। आज नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के माध्यम से हम लोग इस दिशा में आगे बढ़े हैं। न केवल खरीफ फसल की सुरक्षा का रास्ता खुलता है। 

पशुधन की समृद्धि का रास्ता खुलता है अपितु जैविक खेती को आगे बढ़ाने का रास्ता भी खुलता है। जैविक खाद के उत्पादन के माध्यम से कृषि में आने वाली लागत भी कम होगी। सबसे ज्यादा फोकस खेती किसानी पर होने का बड़ा लाभ क्षेत्र के किसानों को होगा। हम लोग आप से लगातार मिलते-जुलते हैं। आप से सुझाव प्राप्त करते हैं और उसके आधार पर योजनाएं बनाते हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार आप की सरकार है और हमेशा किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने हितग्राहियों को अनेक सामग्रियों का वितरण किया। इसमें पैकहाउस जैसी सामग्री भी शामिल है। कृषि मंत्री ने इस अवसर पर पौधरोपण भी किया। उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि पिछली बार भी मैं इस गठान के उद्घाटन के अवसर पर आया था और अब यह गौठान फल फूल रहा है यह देख कर बहुत अच्छा लगता है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook