ब्रेकिंग न्यूज़

 नयनपुर व केषवनगर में रबि फसल का किया गया रोपण
तकनीकि जानकारी और सिंचाई के अच्छे साधन से फसलों में दर्ज किया जा रहा इजाफा
सूरजपुर : जिले में कलेक्टर श्री दीपक सोनी निर्देष पर रबि की फसलों का रकबा बढ़ाने कवायद की जा रही है। गौठानों की बाडी में भी रबि फसलों के रोपण प्राथमिकता दी जा रही है। यहां कृषि विभाग द्वारा हरित क्रांति विस्तार योजना के अंतर्गत सूखा सहनशील धान की आधार बीज किस्म डीआरआर कोटी दो मुझे और ग्राम के 29 स्कूल को वर्ष 2019-20 के खरीफ मौसम में प्रदान किया गया। केशवनगर व नयनपुर ग्राम पंचायत के गौठान से लगकर रिहंद नदी का प्रवाह होता है जिससे केशवनगर आदर्श गोठान में 16 सोलर पंप तथा ग्राम पंचायत नयनपुर में 5 सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई की जा रही है, जिससे खरीफ मौसम के असमय वर्षा होने की स्थिति में पानी दिया जा सके। रबी मौसम में रबी फसलों का रकबा बढ़ाने विभिन्न स्तरों में जिला प्रशासन प्रयासरत है तथा कृषकों के लिए सिंचाई साधन उपलब्ध करके सिंचाई का रकबा बढ़ाकर कृषकों को आर्थिक रुप से मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। इससे जिले के कृषकों में शासन एवं प्रषासन की प्रति विष्वास बढ़ा है और उनमें काफी हर्ष देखा जा सकता है। वही कृषि विभाग की माने तो नई सरकार के आने पर पिछले वर्षो में जो कृषक खेती छोड़कर मजदूरी व अन्य कार्यो में लग गये थे वे बडी संख्या में अपने खेतो पर वापस आ रहे है।

ग्राम पंचायत नयनपुर के कृषक श्री सुखदेव राम बताते है कि कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम में बीजीआर योजना के तहत आधार धान बीज सुखा सहनशील किस्म डीआरआर 42  को हमने अपने खेतों में कृषि अधिकारी के निर्देशन में कतार से लगवाया । कतार में लगाने से कीड़े बीमारी की जानकारी हमें फसलों को देखकर मिल जाती थी जिससे की बीमारी की रोकथाम में सहायता मिलती थी। कतार में लगाने से हम कृषकों को अधिक उत्पादन मिला। विगत वर्षों में हमें प्रति हेक्टेयर धान के उत्पादन 20 से 22 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मिलती थी जबकि हमें इस वर्ष 2019 -20 में धान की उपज 30 से 32 क्विंटल प्रति हेक्टर मिली। ग्राम पंचायत नयनपुर में 30 कृषकांे को 30 हेक्टेयर के लिए धान बीज 40 किलोग्राम प्रति हेक्टर के दर से 12 वर्ग  क्विंटल बीज मिला था। इस योजना से सूक्ष्म पोषक तत्व, पौधे संरक्षण दवा, धान की कतार से रोपाई हेतु रूपये 800 प्रति हेक्टेयर की दर से खाते से पैसे भी प्राप्त हुआ है।

डी आर आर 42 धान की कटाई नवंबर माह 2020 में कृषि विभाग के श्री नागेश आर्मो की उपस्थिति में 5ग5 मीटर में फसल कटाई कराया गया। 5ग5 मीटर में कृषक सुखदेव का  धान का उपज 7.5 किलोमीटर आया। जोकि 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर अनुमानित उपज हेक्टेयर में होगा। इसी तरह कृषक मुन्ना, उजन सिंह के खेतों में धान की उपज 32 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हो रहा है। ग्राम पंचायत के सभी कृषकों की उपजों में वृद्धि दर्ज की गई है। जिससे कृषकों में हर्ष है। धान के आधार बीज होने से ग्रेडिंग करके इसे 10-15 वर्षों तक इस बीज का उपयोग कर सकते हैं। प्रतिवर्ष नया बीज खरीदने में जो पैसा लगता है उसकी बचत भी कृषक कर रहें हैं। इसी प्रकार कृषकों की आर्थिक विकास की गति तिव्र हो गई है और हर वर्ष आमदनी में इजाफा देखा जा सकता है। कृषक सुखदेव को पिछले वर्ष की तुलना में 15000 अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हुई है। वहीं कृषक मुन्ना को 12600 रुपए तथा पूजन सिंह को रूपये 14400 के अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हुई है। कृषको ने कृषि विभाग एवं जिला प्रषासन के सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया है। सभी कृषक बताते हैं कि समय-समय पर कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी मिलती रहती है तथा कृषि विभाग की योजनाओं का ग्राम पंचायत में सुचारू रूप संचालन हो रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook