बेमेतरा मे कोविड-19 के उपचार के सुविधा
बेमेतरा 17 जुलाई : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय बेमेतरा में 140 बिस्तर का कोविड-19 हॉस्पिटल बनकर हुआ तैयार जिसमे 40 बिस्तर नेत्र अस्पताल में कोविड केयर सेन्टर के रूप में एवं 100 बिस्तर एमसीएच हॉस्पिटल में Exclusive covid treatment के रूप में तैयार किया गया हैं राज्य शासन के निर्देशानुसार भविष्य में इसका उपयोग कोविड उपचार के लिए होगा एवं Emergency व Ipd वार्ड के रूप में होगा। बेमेतरा मे होगी कोरोना मरीजो के सैंपल की जाँच, पाँच विशेषज्ञ ले रहे हैं प्रशिक्षण जिला अस्पताल परिसर मे सर्व सुविधा उपलब्ध एवं तैयारी पूरी कर ली गई है। मरीजों की जाँच के पश्चात् तुरंत रिपोर्ट मिलेगी।


Leave A Comment