पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना वर्ष 2025-26 के अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 30 मार्च 2025 को शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में संपन्न हुई थी। जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा परिणाम कार्यालयीन समय में अवलोकन हेतु उपलब्ध है। यदि किसी अभ्यर्थी को परीक्षा परिणाम से संबंधित कोई दावा या आपत्ति हो, तो वह अपने साक्ष्य एवं अभिलेखों सहित 4 जुलाई 2025 तक प्रस्तुत कर सकता है। प्रशासन ने अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों से निर्धारित समय-सीमा में दावा/आपत्ति प्रस्तुत करने की अपील की है।
Leave A Comment