कोरिया : मनेन्द्रगढ के 21 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण हेतु विषेश ग्राम सभा 22 एवं 28 फरवरी को
कोरिया : जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत तिलोखन, मनवारी, केल्हारी, रोझी, पहाड़हंसवाही, बड़काबहरा, षिवगढ़, केवटी, कछौड़, रोकड़ा एवं बौरीडांड में 22 फरवरी तथा ग्राम पंचायत घाघरा, खैरबना, कोथारी, बुलाकीटोला, पसौरी, डुगला, सोनहरी, गरूड़डोल, ताराबहरा एवं पेण्ड्री में 28 फरवरी को विषेश ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर ने मनेन्द्रगढ़ अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मनेन्द्रगढ़ के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवष्यक निर्देष दिये हैं।






.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)





.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment