कन्या शाला में एड्स जागरूकता का आयोजन
(राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण और विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर भी विचार विमर्श)
प्रतापपुर/अम्बिकापुर। नगर के आजाक कन्या विद्यालय प्रतापपुर में छात्राओं को एड्स बीमारी से जागरूक करने के उद्देश्य से 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस मनाया गया। साथ ही राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस और विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस का भी संयुक्त आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार कन्या विद्यालय के व्याख्याता और रेडक्रॉस प्रभारीद्वय सुजीत कुमार मौर्य और श्रीमती ज्योति सिंह ने विद्यालय की छात्राओं को एड्स की लाइलाज बीमारी के संबंध में उससे जुड़ी विभिन्न जानकारियां साझा की। इस संबंध में छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री मौर्य ने बताया कि इस गंभीर बीमारी से भारत मे वर्तमान में लगभग 50 लाख से ज्यादा लोग पीड़ित हैं। लाइलाज इस बीमारी से जागरूकता से ही बचा जा सकता है। उन्होंने विभिन्न पोस्टर और पम्पलेट के माध्यम से एड्स क्यों होता है; उसके लक्षण; बचाव के उपाय और इससे जुड़ी विभिन्न भ्रांतियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

2 दिसम्बर विश्व कप्यूटर साक्षरता दिवस पर संबोधित करते हुए उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपने अध्ययन के साथ ही कम्प्यूटर शिक्षा को ग्रहण करने का यत्न करें क्योंकि आज के संचार क्रांति के युग मे कैरियर तथा तकनीकि कार्यों की आवश्यकता के लिए इसका ज्ञान एक जरूरत बन गया है। इस अवसर पर व्याख्याता ज्योति सिंह ने छात्राओं को 2 दिसंबर राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस और विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के संबंध में भी विस्तार से समझाइश दी। उन्होंने कहा कि आज प्रदूषण राष्ट्रीय समस्या बना हुआ है।
चाहे वायु प्रदूषण हो, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण या ध्वनि प्रदूषण ; हमे अपने स्तर से इनसे निपटने के उपाय करने होंगे। कचरे का उचित निपटान, शौचालय का इस्तेमाल, वृक्षारोपण और उपभोक्तावादी संस्कृति पर नियंत्रण से एक हद तक इसे रोक जा सकता है। इस अवसर पर छात्राओं ने एड्स बीमारी से दूर रहने, पर्यावरण बचाने और कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रयास करने का संकल्प लिया।
Leave A Comment