ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए उड़नदस्ता दल गठित
कोरिया : छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा सत्र 2019-20 में आयोजित हाईस्कूल परीक्षा 03 मार्च से 26 मार्च एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा 02 मार्च से 31 मार्च तक प्रातः 9 बजे से 12.30 बजे तक जिले में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों के माध्यम से संपन्न होगी। इस हेतु कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्रों में नकल रोकने एवं परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन हेतु जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। प्रत्येक उड़नदस्ता दल परीक्षा के दौरान आबंटित परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक सघन जांच एवं निरीक्षण करेंगे। उन्होंने उड़नदस्ता दल प्रभारियों को उन्हें आबंटित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook