ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : बीपी, शुगर से पीड़ित 67 वर्षीय कोविड मरीज की मृत्यु
महासमुंद : पिछले कई वर्षों से अनियमित रक्तचाप और मधुमेह की परेशानी से जूझ रही 67 वर्षीय महिला की मंगलवार 15 सितंबर को रात्रि करीब 12 बजकर 15 मिनट पर उपचार के दौरान डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में मृत्यु होने की पुष्टि जिला स्वास्थ्य ने की है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे ने बताया कि उक्त महिला महासमुंद शहर के वार्ड नंबर एक अम्बेडकर चैक की निवासी थीं। जिन्हें 15 सितंबर 2020 को कोविड-19 का धनात्मक पाया गया था।
 
इसके पहले भी वे बीपी एवं शुगर का उपचार करा रही थीं और लंबे अरसे से उनकी दवाएं भी चल रही थीं। इस दौरान उन्हें डेडिकेटेड कोविड अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कर उपचारित किया जा रहा था।
 
जीवनरक्षक उपचार में उन्हें ऑक्सिजन एवं आवश्यक दवाएं दी जा रही थीं। चिकित्सकीय उपबंधों के साथ काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका।

बुधवार 16 सितंबर 2020 को कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत स्थानीय दण्डाधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में उनके पार्थिव शरीर का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook