ब्रेकिंग न्यूज़

संयुक्त टीम द्वारा निर्माणाधीन पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज का किया गया निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में संयुक्त टीम द्वारा आज बेलटुकरी स्थित निर्माणाधीन पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में श्रम पदाधिकारी श्री डी.एन. पात्र, खनिज अधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता श्री बी.के. पाण्डेय, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के उप संचालक श्री मनीष कुंजाम, एवं नापतौल विभाग के श्री सिद्धार्थ दुबे शामिल थे।

निरीक्षण के दौरान प्राप्त शिकायतों की पुष्टि हेतु दस्तावेजों की जांच की गई तथा प्रबंधन को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि कारखाने में अन्य राज्यों से आए लगभग 100 श्रमिक कार्यरत हैं, जिनकी सूची नाम-पता सहित श्रम विभाग को प्राप्त हुई है। हालांकि, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन एवं सेवा शर्त) अधिनियम 1996 के अंतर्गत श्रमिक पंजीयन प्रमाण पत्र तथा संबंधित रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके लिए कारखाना प्रबंधन एवं संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा रहा है।

औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग बलौदाबाजार द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि कुछ श्रमिक बिना आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के कार्यरत हैं, जिस पर प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है। विधिक माप विज्ञान विभाग की जांच में चूंकि कारखाना निर्माणाधीन है, इसलिए किसी प्रकार की माप तौल संबंधी अनियमितता नहीं पाई गई। वहीं खनिज विभाग की रिपोर्ट में उद्योग द्वारा खनिज अधिनियम या नियमों का कोई उल्लंघन नहीं पाया गया है।

निरीक्षण के दौरान यह भी अवगत कराया गया कि भारी वाहनों के आवागमन व वर्षा के चलते भोरिंग से अछोली ग्रामीण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग की मरम्मत खनिज विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज एवं करणी कृपा संस्था के सहयोग से फर्शी पत्थर खदान के गिट्टी व बजरी से की जा रही है। लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता द्वारा निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मार्ग मरम्मत कार्य लगभग 70 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है तथा कार्य की निगरानी संबंधित उद्योग प्रबंधन द्वारा की जा रही है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook