कलेक्टर ने दिव्यांग मीना को दी ट्रायसायकल, आवेदन प्राप्त होने पर की त्वरित कार्यवाही
बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के कार्यालयीन समय में ग्राम तुर्रीडीह निवासी दिव्यांग मीना टोप्पो आवेदन लेकर पहुंची। उन्होंने कलेक्टर समक्ष आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा वह दोनों पैरा से दिव्यांग है तथा माता-पिता के स्वर्गवास पश्चात् विषम परिस्थितियों से गुजर रही है तथा आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों से जूझ रही है। कलेक्टर ने आवेदन प्राप्त होने पर तत्काल दिव्यांग मीना टोप्पो को ट्रायसायकल दिलवाया। उन्होंने उप संचालक समाज कल्याण श्री चन्द्रमा यादव को निर्देश देते हुए कहा कि मीना टोप्पो की पेंशन स्वीकृत कर समय पर पेंशन राशि का भुगतान करें एवं यथा संभव आजीविका प्रदान करने का प्रयास करें। मीना टोप्पो ने ट्राय सायकल प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा को सहृदय धन्यवाद देते हुए कहा कि त्वरित सहयोग से प्रशासन के प्रति हमारी आस्था बढ़ती है।
Leave A Comment