बेमेतरा : बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन हेतु बैठक आयोजित, बेमेतरा जिले मे 69 परीक्षा केन्द्र बनाये गये
बेमेतरा 28 फरवरी : आज स्थानीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा मे हाईस्कूल/हायरसेकण्डरी परीक्षा 2020 के सफल संचालन हेतु जिले के परीक्षा केन्द्राध्यक्ष एवं सहा.केन्द्राध्यक्षों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री संजय कुमार दीवान अपर कलेक्टर, नोडल अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह, श्री सी.एस.धु्रव जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों को अपर कलेक्टर के द्वारा परीक्षा के सफल संचालन हेतु दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में परीक्षा केन्द्राध्यक्षों के द्वारा परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से एवं व्यवस्थित रूप से संचालित करने निर्देशित किया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड रायपुर से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया गया । अपर कलेक्टर ने कहा कि बेमेतरा राजस्व जिला बनने के पूर्व यहाँ की पहचान एक शिक्षा जिले के रुप मे रही है। बोर्ड परिक्षाओं मे जिले का प्रदर्शन अच्छा हो

जिला बेमेतरा में इस वर्ष कुल 69 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें तीन नये परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जो तिलईकुड़ा, पिकरी एवं पदुमसरा हैं। जिला कार्यालय में परीक्षा नियत्रंण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसमें परीक्षा के दौरान समस्त सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जायेगा।
नियत्रंण कक्ष की जानकारी निम्नानुसार हैः-
क्रं. अधिकारी/कर्मचारी का नाम संस्था का नाम मोबाईल नम्बर
1 श्री सुनील तिवारी
(सहा. सांख्यिकी अधिकारी) नोडल अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा 9926177486
2 श्री सुनील झा (व्याख्याता) शास.उ.मा.वि.अंधियारखोर 9993230654
3 श्री डी.के.कारूनिक (सहा.ग्रेड-2) कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा 9424129729
4 श्री हरिचंद सोनवानी (आॅपरेटर) कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा 8827409136
बोर्ड की परीक्षाएं दिनांक 02.03.2020 से प्रारम्भ होकर दिनांक 30.03.2020 तक चलेगा। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु 08 दल बनाये गये हैं। जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा 01 दल एवं विकासखंड स्तर पर 04 दल बनाया गया। परीक्षा संचालन हेतु समस्त तैयारी पूर्ण कर लिया गया है।
Leave A Comment