कोरिया : ग्राम पंचायत नौगई में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर संपन्न
कोरिया 28 फरवरी : आम लोगों की मांगों और समस्याओं का मौके पर ही निराकरण के लिए आज यहां विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत नौगई में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में ग्राम पंचायत नौगई के अलावा आस पास के ग्राम के ग्रामीणों ने बडी संख्या में भाग लिया और अपनी मांगों और समस्याओं के संबंध में 139 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। जिनमें राजस्व विभाग को मांग के 15 एवं षिकायत के 1, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मांग के 65 एवं षिकायत के 2, षिक्षा विभाग को मांग के 4, खाद्य विभाग को मांग के 4, वन विभाग को मांग के 9, पीएचई विभाग को मांग के 9, के्रडा विभाग को मांग के 10, स्वास्थ्य विभाग को मांग के 2, मत्स्य विभाग को मांग के 1, पीएमजेएसवाई विभाग को मांग के 2, पशुधन विकास विभाग को मांग के 1, उद्यानिकी विभाग को मांग के 3, अग्रणी बैंक को मांग के 2, श्रम विभाग को मांग के 1 तथा सेतु विभाग को मांग के 1 प्राप्त आवेदन में से कुल 62 आवेदन पत्रों का मौके पर ही निराकरण कर संबंधितों को राहत पहुंचाई गई।


जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह ने ने षिविर को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य षासन द्वारा गांव, गरीब और किसानों के समन्वित विकास के लिए हर क्षेत्र में योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने अपनी मांगों और समस्याओं के संबंध में अधिक से अधिक आवेदन षिविर में प्रस्तुत करने की बात कही। इसी तरह जनपद पंचायत सोनहत के अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री गुलाब चंद चैधरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी षिविर को संबोधित किया।


कलेक्टर ने भी जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर को संबोधित किया। उन्होंने अनुभाग स्तर पर ही लोगों के राजस्व संबंधी मामलों को निपटाने के लिए चैपाल लगाने की बात कही। नांमांतरण, बंटवारा के अविवादित मामले ग्राम पंचायत में ही निपटाने, सुपोशण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन आदि के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा। उन्होंने समस्त प्रकार के हितग्राहियों की सूची आंगनबाड़ी केंद्रों में चस्पा करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि वन अधिकार पट्टा वितरण का कार्य फिर से षुरू होगा।

तत्पष्चात षिविर में विभिन्न विभागों के षासकीय योजनाओं के तहत सामग्री एवं प्रमाण पत्र आदि प्रदान किया गया। इस अवसर पर ग्राम की सरपंच, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर. एस. सेंगर, तहसीलदार श्री रजक सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Leave A Comment