कोरिया : दो दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 4 व 5 मार्च को
कोरिया : जिला रोजगार अधिकारी ने आज यहां बताया कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु 04 व 05 मार्च को दो दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 04 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में एवं दिनांक 05 मार्च को बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय आईटीआई, सलका में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कारपेंटर, मेसनरी, फिटर, बारबेंडिंग एण्ड स्टील फिक्सींग, इलेक्ट्रिषियन, प्लंबर एवं वेन्डर के कुल 850 पदों पर भर्ती की जायेगी। भर्ती मेसर्स एल. एण्ड टी. कान्स्ट्रेक्षन स्किल ट्रेनिंग सेंटर, चेन्नई द्वारा की जायेगी। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक दो पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड, पद के अनुसार शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की मूल एवं एक-एक स्वप्रमाणित प्रति के साथ प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ अथवा मोबाईल नंबर 9406462563 एवं दूरभाश क्रमांक 07771243484 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
Leave A Comment