बलरामपुर : कक्षा 12वीं परीक्षाएं शुरू, 10वीं की परीक्षा आज से तनाव एवं भय मुक्त होकर दें परीक्षा: कलेक्टर
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हो रहे बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 12वीं के लिए प्रथम भाषा विशिष्ट हिन्दी/अंग्रेजी की परीक्षा के साथ प्रारंभ हुई। जिले में कक्षा 12वीं के लिए प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देशानुरूप सम्पन्न हुई है। सफलतापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी आवश्यक तैयारियों की गई थी तथा आगामी परीक्षाओं के लिए भी ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, जिससे परीक्षा प्रक्रिया में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जिसमें कक्षा 12वीं के लिए प्रथम प्रश्न पत्र का परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई है। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु टीम गठित गई है।

टीम परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेगी तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर निर्देशानुसार कार्यवाही करेगी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि कक्षा 12वीं परीक्षाएं शुरू हो चुकी है तथा आज से कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू होगीे। बच्चे पूरी परीक्षा अवधि के दौरान तनाव मुक्त होकर अध्यापन का कार्य करें। उन्होंने कहा कि परिणाम की चिंता न करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उन्होंने बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि अभिभावक परीक्षा अवधि में बच्चों के लिए सौहार्द्र पूर्ण वातावरण बनायें रखें, ताकि बच्चे एकाग्रचित एवं शांत मन से अपनी तैयारी कर सकें।
Leave A Comment