परीक्षा के सफल संचालन हेतु सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त, परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण करने दल गठित
बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री बी.एक्का का मोबाईल नम्बर 78989-74555 है। इसी प्रकार कलेक्टर ने आयोजित हो रहे परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण एवं अनुचित साधनों के उपयोग रोकने के लिए जिला स्तर पर निरीक्षण दल का गठन किया है। अनुभाग रामानुजगंज के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी रामानुजगंज को दल प्रभारी तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास बलरामपुर व अनुविभागीय कृषि अधिकारी रामानुजगंज को सदस्य बनाया गया है।
इसी प्रकार अनुभाग वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी वाड्रफनगर को दल प्रभारी तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग वाड्रफनगर व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वाड्रफनगर को सदस्य, अनुभाग राजपुर के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजपुर को दल प्रभारी तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजपुर व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजपुर को सदस्य तथा अनुभाग कुसमी के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुसमी को दल प्रभारी तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कुसमी व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कुसमी को सदस्य बनाया गया है।
Leave A Comment