ब्रेकिंग न्यूज़

 ई-साक्षरता केंद्र मनेन्द्रगढ के षिक्षार्थियों का बाह्य मूल्यांकन संपन्न

कोरिया : कलेक्टर के मार्गदर्षन में साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री षहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत ई-साक्षरता केंद्र मनेन्द्रगढ के षिक्षार्थियों का 10वां, 11वां, 12वां एवं 13वां बैच का आॅनलाइन बाह्य मूल्यांकन विगत दिवस जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के डाटा सेंटर में संपन्न हुआ। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा संचालित पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के बाद शिक्षार्थियों के अर्जित ई-कौशल के आंकलन के लिए बाह्य मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। बाह्य मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोषन सोसायटी (चिप्स) के द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि परीक्षा के पूर्व 14 से 60 वर्श आयु समूह के षिक्षार्थियों को डिजिटल साक्षरता प्रदान करने के लिए ई-एज्यूकेटर तथा विशय विषेशज्ञों द्वारा ई-साक्षरता केंद्रों में डिजिटल उपकरणों का परिचालन सिखाया गया। जिसमें मोबाईल इंटरनेट, आनलाईन मोबाईल सेवा, सोषल नेटवर्किंग इत्यादि षामिल हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook