बलरामपुर : कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
कोरोना वायरस के लिए जिला चिकित्सालय में बनाया गया आईसोलेशन वार्ड
बलरामपुर 03 मार्च : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाने एवं आवेदनों की स्थिति चर्चा की। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों एवं क्षेत्र की जानकारी लेते हुए बीमा कंपनी द्वारा दिये जाने वाले क्षतिपूर्ति के संबंध में जाना। कलेक्टर ने कोरोना वायरस के लिए शासन की निर्देशानुसार जिला अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाये जाने जानकारी दी तथा प्रभावित देशों की यात्रा न करने की अपील की।

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कृषि विभाग एवं बैंकों के सहयोग से किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए लगाये जाने वाले शिविर के बारे में जानकारी ली तथा किसान सम्मान निधि में पंजीकृत किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश दिये। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एंव 12वीं परीक्षा के सफल संचालन तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सहायक नोडल अधिकारी तथा तहसीलदारों को परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता न हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की संख्या तथा प्रभावित रकबा की जानकारी कृषि अधिकारी से ली। ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को सहायता राशि जल्द से जल्द प्रदान करने हेतु प्रयास करें एवं बीमा कम्पनी द्वारा निर्धारक के माध्यम से क्षति का आंकलन करवाकर बीमित राशि का भुगतान भी शीघ्र ही करवायें। प्रभावित किसानों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं तथा कोई भी किसान छूटना नहीं चाहिए, इस हेतु निर्देश दिये।
उन्होंने स्व सहायता द्वारा संचालित बिहान मार्ट के माध्यम से आश्रमों/छात्रावासों को किये जा रहे सामानों की आपूर्ति तथा भुगतान समय पर करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को जिन छात्रावासों में पानी की उपलब्धता नहीं है वहां बोरवेल खनन् करने को कहा। उन्होंने ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने एलडीएम को बैंकिंग प्रबंधन एवं सेवाओं के सुचारू संचालन तथा विभागों के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित न कर पाने पर नाराजगी जतायी। बैठक के अंत में कलेक्टर ने वैश्विक चिंता के रूप में उभर रहे नाॅवेल कोरोना वायरस के लिए जिला अस्पताल में बनाये गये आईसोलेशन वार्ड की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नागरिक कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देश जैसे चीन, जापान, हांगकांग, वियतनाम, थाईलैण्ड, दक्षिण कोरिया, नेपाल की यात्रा न करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस., अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला कार्यालय प्रमुख सहित सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment