अनुभाग स्तरीय राजस्व अधिकारियों की बैठक में पहुंचे कलेक्टर
कार्य में अनियमितता बरतने पर दो पटवारियों को कारण बताओं नोटिस
बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने समय-सीमा बैठक में अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया था कि वे प्रत्येक सप्ताह राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक लें। कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज के सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों के बैठक में पहुंचे। उन्होंने राजस्व संबंधी सभी कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। पटवारियों को अभिलेख शुद्धता के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कनकपुर के पटवारी धर्मपाल एवं विजयनगर के पटवारी कपिलदेव को कार्य में अनियमितता बरते जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने राजस्व अधिकारियों को अभिलेख शुद्धता, सीमांकन, नक्शा बाटांकन, नजूल भूमि का सर्वे कर फ्री होल्ड करने की प्रक्रिया जैसे विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पटवारियों द्वारा किये जा रहे आॅनलाईन एन्ट्री एवं दस्तावेजों का सत्यापन का कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने एस.डी.एम को डायवर्सन के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर डायवर्सन के लिए लिये जाने वाले शुल्क का भुगतान करवानें के निर्देश दिये। उन्होंने पटवारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपने कार्य में लापरवाही न बरतें तथा अनावश्यक रूप से मामलों को लंबित न करें एवं अपना कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ करें।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री अभिषेक गुप्ता, तहसीलदार श्री भरत कौशिक, नायब तहसीलदार श्री सालिक राम, अनुभाग के सर्व राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे।
Leave A Comment