जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न
विकासखण्ड स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों को निधारित समय-सीमा पर पूर्ण करें: श्री पैकरा
बलरामपुर: जनपद पंचायत बलरामपुर के सामान्य सभा की बैठक जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री विनय कुमार पैकरा के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद पंचायत बलरामपुर के उपाध्यक्ष/सदस्य सहित खण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
जनपद पंचायत बलरामपुर की सभाकक्ष में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में सभी विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के विभागीय गतिविधि के संबंध में जानकारी दिये। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पैकरा ने विकासखण्ड स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों को निधारित समय-सीमा पर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अगामी बैठक में विभागवार कार्यों की जानकारी सभी जनपद सदस्यों को फोल्डर बनाकर बैठक के पूर्व देने हेतु सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सामान्य सभा की बैठक में ग्रीष्मकाल में सभी हैण्डपम्पों को मरम्मत कर सोखता गढ्ढा व मवेशियों के पेयजल हेतु पानी टंकी सभी ग्राम पंचायतों में बनाने का निर्णय लिया गया। जनपद पंचायत के पदाधिकारियों ने जनपद पंचायत बलरामपुर के सार्वजनिक सड़कों में ग्रामीणों के द्वारा ट्रेक्टर एवं अन्य वाहन अनाधिकृत रूप से खड़े किये जाते हैं जिससे सड़क दुर्घटना हो रही है। जिसे रोकने हेतु सभी ग्राम पंचायतों को छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत जुर्माना और अतिक्रमण हटाने हेतु तहसीलदार बलरामपुर से कार्यवाही हेतु सहयोग लेने की बात कही गई। बैठक में 01 अप्रैल 2020 से जनपद पंचायत कार्यालय एवं सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक प्याऊ संचालित करने का प्रस्ताव रखा गया। जनपद पंचायत सदस्यों द्वारा बैठक में पेंशन योजना और सुखद सहारा योजना के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति प्रदान किया गया। साथ ही खण्ड स्तरीय अधिकारियों से अपने-अपने विभाग में चल रहे गतिविधियों के संबंध में जनप्रतिनिधियांे को समय-समय पर अवगत कराना सूनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भानूप्रताप दीक्षित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सर्व जनपद पंचायत सदस्य, श्रम पदाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी आर.ई.एस. सहित अन्य विभाग खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपास्थित रहे।
Leave A Comment