विश्व बधिरता दिवस पर जन जागरूकता रैली
विशेष शिविर का आयोजन कर बधिरता से संबंधित रोगियों का किया जा रहा उपचार
बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में विश्व बधिरता दिवस कर्ण देखभाल जागरूकता अभियान पखवाड़ा 03 मार्च से 17 मार्च 2020 तक मनाया जा रहा है। विश्व बधिरता दिवस के पर जनजागरूकता हेतु नर्सिग काॅलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा असरफी देवी नर्सिंग इंस्टीटयूट बलरामपुर से जिला चिकित्सालय बलरामपुर तक रैली निकाली गयी तत्पश्चात् क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विश्य बधिरता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बलरामपुर में बधिरता से संबंधित रोगियों निदान व उपचार के लिये विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान अब तक 105 कान रोग संबंधी मरीजों का परीक्षण व उपचार विशेषज्ञ डाॅ मेश्राम एवं डाॅ बसंत सिंह द्वारा किया गया। जिला मुख्यालय में आयोजित रैली व क्विज का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, नर्सिंग के प्राचार्या द्वारा किया गया।
Leave A Comment