ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “आवव बगराबो आखर अंजोर” संगोष्ठी का आयोजन
कोरिया : कलेक्टर के मार्गदर्शन में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे से “आवव बगराबो आखर अंजोर” संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संगोष्ठी की रूपरेखा से अवगत कराते हुए बताया कि संगोष्ठी में महिलाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिये जायेंगे। जहां श्रीमती नीलिमा कच्छप प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर महिलाओं की प्रगति में शिक्षा का महत्व, श्रीमती विवेक सिद्दीकी शिक्षक जिला जेल बैकुण्ठपुर आत्मरक्षा, श्रीमती रेखा यादव प्राचार्य शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सारा युवतियों का कैरियर एवं चुनौतिया, सुश्री नेहा गुप्ता रिसोर्स पर्सन महिला सशक्तिकरण, सुश्री शहनाज जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य में स्वच्छता की भूमिका और सुश्री कृतिका गुप्ता ई-एजूकेटर बैकुण्ठपुर डिजिटल साक्षरता विषय पर व्याख्यान देंगी।

संगोष्ठी में आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। रिसोर्स पर्सन के आमंत्रण हेतु श्री उमेश कुमार जायसवाल जिला परियोजना अधिकारी जिला लोक शिक्षा समिति, कार्यक्रम संचालन हेतु श्री के.के.गुप्ता विकासखंड परियोजना अधिकारी विकासखंड लोक शिक्षा समिति सोनहत, बैठक व्यवस्था हेतु श्री कुश कुमार पाठक सहायक ग्रेड 02 लोक शिक्षा समिति कोरिया, शिक्षार्थियों का प्रमाण पत्र वितरण हेतु श्री मोहम्मद शफीक डाटा एन्टी ऑपरेटर जिला लोक शिक्षा समिति, आमंत्रित अतिथियों के स्वागत हेतु सुश्री एलिस महिमा खलखो सहायक ग्रेड 03 विकासखंड लोक शिक्षा समिति बैकुण्ठपुर एवं उद्घाटन सत्र अंतर्गत आवश्यक व्यवस्था हेतु श्री उमेश कुमार सहायक ग्रेड 03 विकासखंड लोक शिक्षा समिति सोनहत को दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम का नोडल अधिकारी श्री मोहनलाल साहू विकासखंड परियोजना अधिकारी विकासखंड लोक शिक्षा समिति बैकुण्ठपुर को बनाया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook