बलरामपुर : पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण अभियान 31 मार्च 2020 तक
बलरामपुर 06 मार्च : राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसी क्रम में गौवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं के लिए निःशुल्क सघन टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं श्री बी.पी. सतनामी ने बताया है कि जिला स्तर पर पशुओं के लिए निःशुल्क टीकाकरण अभियान 31 मार्च 2020 तक चलाया जा रहा है, जिसमें पशुधन को खुरहा-चपका मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। सभी पशु पालक अपने पशुओं का शत्-प्रतिशत टीकाकरण करवायें, ताकि खुरहा-चपका नामक संक्रामक बीमारी से पशुधन की रक्षा हो।
टीकाकरण के लिए विकासखण्डों को सेक्टर में तथा सेक्टरों को ग्रामों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो टीकाकरण का कार्य सम्पादित करेंगे। विकासखण्ड शंकरगढ़ में 10 सेक्टर बनाये गये हैं जिसमें 47 हजार 843 पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड वाड्रफनगर के 08 सेक्टरों में 01 लाख 20 हजार 965, रामचन्द्रपुर के 13 सेक्टरों में 88 हजार 395, बलरामपुर के 11 सेक्टरों में 53 हजार 799, राजपुर के 07 सेक्टरों में 47 हजार 51 एवं कुसमी के 09 सेक्टरों में 75 हजार 965 पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा।
Leave A Comment