बलरामपुर : कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ हो चुकी हैं। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर का औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कक्षा 12वीं के छात्रों की जीवविज्ञान, कृषि तथा अर्थशास्त्र की परीक्षाएं चल रही थी। परीक्षा में 221 विद्यार्थियों में 217 परीक्षार्थी सम्मिलित थे। केन्द्र में नकल से संबंधित कोई प्रकरण नहीं पाया गया है। कलेक्टर ने केन्द्राध्यक्ष को निर्देशित किया है कि परीक्षा के दौरान बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने पर्यवेक्षकों को नियमानुसार परीक्षा का कार्य सम्पन्न करने को कहा। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये तथा परीक्षा उपरांत उत्तर-पुस्तिकाओं को निर्धारित स्थान पर रखें। नकल संबंधी प्रकरणों पर कड़ी कार्यवाही की जाये तथा सुनिश्चित करें कि विद्यार्थी इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल न हों।
Leave A Comment