कोरिया : जिले में 6 नये धान उपार्जन केंद्रों की स्वीकृति, अब 28 उपार्जन केंद्रों में होगी धान खरीदी समय-सीमा की बैठक संपन्न
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में आयोजित समय-सीमा की बैठक में आज श्री राठौर ने जिले के कोविड हॉस्पिटल के संस्था वार हुई रैंकिंग 104 - कोविड पेंशेंट फीडबैक रिपोर्ट में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के आधार पर पूरे प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल करने पर सीएमएचओ एवं पूरी स्वास्थ्य टीम को बधाई दी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए बडी उपलब्धि है, पर आपदा टली नहीं है। कोविड-19 के लक्षण दिखने पर शीघ्र जांच कराने तथा मास्क एवं सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इस वर्ष 1 दिसंबर से प्रदेष में धान खरीदी की जायेगी।

धान खरीदी के दौरान अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए युध्द स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार 28 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से खरीदी की जायेगी जिसमें 6 नये स्वीकृत धान उपार्जन केंद्र बड़ेकलुआ, तरगवां, कुंवारपुर, रामगढ़, बंजी एवं कौड़ीमार्ग भी शामिल हैं।
सभी धान खरीदी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखें। उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण पूर्ण गंभीरता से करें। उन्होंने अंतर्राज्यीय सीमा पर विषेष चैकसी रखने कहा। इसी तरह उन्होंने नवीन धान खरीदी केंद्र सहित सभी केंद्रों में सुरक्षा हेतु सीसीटीव्ही कैमरा, एसएचजी द्वारा कैंटीन, केंद्रों में चबूतरा निर्माण, बिजली, शौचालय, पेयजल, पहुंच मार्ग आदि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।
बैठक में कलेक्टर ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र की जांच के संबंध में उचित कार्रवाई करने के निर्देष अधिकारियों दिये। इसी तरह कलेक्टर ने बीएमओ एवं ड्रग कंट्रोलर को टीम बनाकर जिले में अवैध रूप से क्लिनिक चला रहे झोलाछाप डाॅक्टरों पर कार्यवाही करने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए पंचायत सचिवों से समन्वय करें।
प्रति सोमवार को पंचायत स्तर की बैठक में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जाता है। इस दौरान उन्हें आवष्यक जानकारी भी दे दी जायेगी। इसी तरह उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम दर्पण पोर्टल में विभागीय कार्यों की प्रगति दर्ज कराने आदि पर चर्चा की गई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment