कोरिया : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ0 नायक ने किया “सखी” वन स्टॉप सेंटर कोरिया का औचक निरीक्षण
कोरिया : महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंह देव की उपस्थिति में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ0 श्रीमती किरणमयी नायक, ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संरक्षण अधिकारी सहित संयुक्त रूप से गत दिवस बुधवार को “सखी” वन स्टॉप सेंटर कोरिया का औचक निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान मौके पर केन्द्र प्रशासक श्रीमती रानी बड़ेरिया अनुपस्थित पाई गई। नियमानुसार उन्हें 24 घंटे सातों दिवस सेंटर में रहने का प्रावधान है, लेकिन उनके द्वारा पूर्ण समय नहीं दिया जा रहा है। सेंटर में मौके पर उपस्थित समस्त कार्यरत सेवा प्रदाता द्वारा उक्त केन्द्र प्रशासक के विरूद्ध गंभीर शिकायत की गई।
निरीक्षण में “सखी” सेंटर में समस्त दस्तावेजों में हेरफेर बदलाव गंभीर अनियमितता देखी गई, सभी अन्य कर्मचरियों के साथ बुरे बताव का शिकायत मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपलब्ध समस्त अभिलेखों के लिए श्री मनोज कुमार खलखो (डी0पी0ओ0) और संरक्षण अधिकारी, नवा बिहान को जिम्मेदारी दिया गया है।
साथ ही सम्पूर्ण मामले की जांचकर 15 दिवस के भीतर राज्य महिला आयोग को आवश्यक रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए तथा प्रकरण की जांच किये जाने तक केन्द्र प्रशासक श्रीमती रानी बड़ेरिया को “सखी” सेंटर से मुक्त रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की जांच रिपोर्ट प्रतिदिन श्रीमती तुलिका प्रजापति मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि उचित निर्णय लिया जा सके।
Leave A Comment