ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : सुरक्षाकर्मी के चयन हेतु 2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक होगा पंजीयन शिविर का आयोजन

   कोरिया : जिला कौशल विकास प्राधिकरण के नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में एस0आई0एस0० जशपुर के द्वारा सुरक्षाकर्मी के चयन हेतु  2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन संबंधित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में होगा।

उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत भरतपुर में 2 दिसंबर को, जनपद पंचायत सोनहत में 3 दिसंबर को, जनपद पंचायत खडगवां में 4 दिसंबर को, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ में 5 दिसंबर को और जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में 7 दिसंबर को पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत सिक्योरिटी गार्ड कोर्स में प्रशिक्षित 10वीं उत्तीर्ण, 20 से 35 आयु वर्ग के प्रशिक्षार्थी आयोजित शिविर में कोविड महामारी के संकमण के रोकथाम के संबंध में शासन द्वारा जारी गाईडलाईनस के तहत प्रति व्यक्ति के मध्य निर्धारित सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अपने समस्त दस्तावेजों एवं पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook