ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : धान खरीदी की तैयारी के संबंध में अपर मुख्य सचिव ने ली वीडियों कांफ्रेसिंग’
’सरगुजा संभाग आयुक्त दो दिवसीय दौरे पर पहुंची कोरिया, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुई शामिल’

कोरिया : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी के संबंध में अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) श्री सुब्रत साहू और सचिव खाद्य डाॅ. कमलप्रीत सिंह के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई।

समीक्षा में गिरदावरी एवं किसान पंजीयन, धान खरीदी हेतु उपार्जन केन्द्रों में तैयारी, अन्तर्राज्यीय धान परिवहन पर रोक हेतु जांच दल का गठन, बारदाना व्यवस्था, वर्ष 2019-20 के शेष धान का निराकरण, धान खरीदी केन्द्रों में चबूतरा निर्माण, टोकन व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

   इस दौरान सरगुजा संभाग आयुक्त जेनेबिबा किंडो, कलेक्टर श्री एसएन राठौर, पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, सहित राजस्व, खाद्य एवं जिला सहकारी बैंक के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए जिला कार्यालय के स्वान कक्ष में उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सरगुजा संभाग आयुक्त दो दिवसीय दौरे पर कोरिया जिले पहुंची हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook