कोरिया : ’सरगुजा संभाग आयुक्त दो दिवसीय दौरे पर कोरिया में,’
’विकासखण्ड भरतपुर में शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन का किया निरीक्षण’
कोरिया : सरगुजा संभाग की आयुक्त सुश्री जेनेविवा किण्डो अपने दो दिवसीय कोरिया भ्रमण के दौरान पहले दिन विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम नरकेली में बने गौठान के निरीक्षण पर पहुंची। गौठान में उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट, वर्क शेड, चारागाह एवं गौठान में मवेशियों के स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी ली।

कोरिया भ्रमण के पहले दिन संभाग आयुक्त सुश्री किंडो ने जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी जिला अधिकारियों से मुलाकात की तथा धान खरीदी की तैयारी के संबंध में अपर मुख्य सचिव द्वारा ली गयी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी शामिल हुई।

जिला भ्रमण के दूसरे दिन संभाग आयुक्त ने जिले के विकासखण्ड भरतपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम लरकोड़ा में बने गौठान का निरीक्षण कर महिला समूह व गोठान समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से चर्चा कर गोबर खरीदी व वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण की जानकारी प्राप्त की।

इसके बाद उन्होंने ग्राम देवगढ और जनुवा में स्टाॅप डेम, फसल कटाई, वन अधिकारी पट्टा वितरण एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित शांकभरी योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि सरगुजा संभाग आयुक्त अपने दो दिवसीय कोरिया प्रवास पर शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का निरीक्षण कर जिले में क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त कर रही हैं।
Leave A Comment