कोरिया : 03 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का होगा आयोजन
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 03 दिसम्बर 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाने के लिए आयुक्त नगर पालिक निगम चिरमिरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुन्ठपुर, सोनहत, खड़गवां, मनेन्द्रगढ़ एवं भरतपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद् बैकुन्ठपुर,मनेन्द्रगढ़,शिवपुर चरचा, नगर पंचायत झगराखाड़,नईलेदरी,खोगापानी, अधीक्षक बौद्धिक मंदता विशेष विद्यालय बैकुण्ठपुर, अध्यक्ष एवं सचिव नेत्रहीन व विकलांग शिक्षण-प्रशिक्षण एवं धर्मार्थ समिति, आमाखेरवा, मनेन्द्रगढ़ और अध्यक्ष एवं सचिव राबर्ट कानन बाला स्मृति सेवा संस्थान घरौंदा केन्द्र, मनेन्द्रगढ़ को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि दिव्यांग व्यक्तियों के सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण एवं दृष्टिकोण विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष 03 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया जाता है। इस हेतु उन्होंने समारोह, सेमिनार, जागरूकता शिविरों आदि का आयोजन भारत सरकार एवं राज्य शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए नियमानुसार करने तथा आयोजन पश्चात मय फोटोग्रापस संक्षिप्त प्रतिवेदन उप संचालक समाज कल्याण जिला कोरिया को उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
Leave A Comment