कोरिया : दुर्घटना में मृत्यु होने पर उत्तराधिकारी को कलेक्टर ने प्रदान किया सहायता राशि चेक
कोरिया 13 मार्च : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के द्वारा आज उनके चेम्बर में नगर पालिका चरचा के अंतर्गत वार्ड नं. 12 टीना दफाई के निवासी पंजीकृत श्रमिक बाल किषुन पिता सोहन की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उत्तराधिकारी पत्नी राधा को 1 लाख 05 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि श्रम विभाग द्वारा निर्माणी श्रमिकों के लिए संचालित विष्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अंत्येष्टि सहायता एवं अनुग्रह राषि भुगतान योजना के तहत यह सहायता राशि प्रदान की गई है।
Leave A Comment