ब्रेकिंग न्यूज़

 शर्मनाक!, कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल ने गर्भवती को भर्ती करने से किया इनकार
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 69,878 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 29,75,701 हो गया।  देशभर में 945 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 55,794 हो गयी। वहीं पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया जहां कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल ने गर्भवती को भर्ती करने से किया इनकार कर दिया। 

महिला के परिजनों का कहना है कि महिला की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने आने के बाद इस अस्पताल ने तेज लेबर पेन पर भी उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया और कोविड अस्पताल जाने को कहा था, इस दौरान कोविड अस्पताल में शिफ्ट होने के लिए एम्बुलेंस का इंतजार करते हुए ही बच्चे को जन्म दिया। महिला और नवजात को जीबी पंत अस्पताल में शिफ्ट कर दिया, जो कि कोविड-19 अस्पताल है। 
 
साभार punjabkesari
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook