ब्रेकिंग न्यूज़

तहसील पिथौरा में धान भंडारण पर कार्रवाई, 300 बोरी धान जप्त

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद :  कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर विशेष निगरानी रखी जा रही हैं।

इसी तारतम्य में तहसील पिथौरा अंतर्गत ग्राम भुरकोनी (जगदल्ला) में संदिग्ध धान भंडारण की सूचना प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा श्री बजरंग सिंह वर्मा के मार्गदर्शन में 4 नवंबर को जांच दल द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई। जांच टीम में नायब तहसीलदार पिथौरा श्री ललित सिंह, राजस्व निरीक्षक श्री शिव शंकर ठाकुर एवं पटवारी श्री विनय कुमार पटेल शामिल थे। दल द्वारा मौके पर पहुँचकर जांच की गई। ग्राम में स्थित रंगमंच के कमरे में लगभग 300 बोरियों में धान का अवैध भंडारण पाया गया। तत्पश्चात धान को ताला बंद कर सील किया गया तथा संरक्षित रखने के लिए उपस्थित ग्राम कोटवार को जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही मंडी सचिव को भी इसकी सूचना दी गई। निर्देशानुसार आज मंडी सचिव एवं उनकी टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मंडी अधिनियम के तहत उक्त धान को जप्त कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook