बिहार में बस सेवा फिर से हुई शुरू, दिशा निर्देश जारी
बिहार : देश में कोविड अनलॉक शुरू कर दिया गया है तथा कई राज्यों में बस सेवा शुरू की जा चुकी है। अब बिहार में भी आज 25 अगस्त से बस सेवा शुरू कर दी गयी है, बस व अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवा पिछले 5 महीनों से बंद थी जिसे अब शुरू कर दिया गया है।
सरकार के इस आदेश के बाद राज्य के कई बस डिपो पर भीड़ होनी फिर से शुरू हो गयी है। इस नियम के साथ सरकार ने कोविड के रोकथाम के लिए कई दिशा निर्देश भी जारी किये हैं जिनका पालन करना बहुत जरुई है, इसमें सोशल डिस्टेंसिंग भी शामिल है।
राज्य में अनलॉक 3 के साथ बस व टैक्सी सेवा शुरू की जा चुकी थी लेकिन अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद ही थी। हालांकि सोमवार को फिर यह आदेश दिया गया है कि आज से बस व अन्य परिवहन सेवा शुरू की जायेगी।
बतातें चले कि इस दौरान ड्राइवर, कंडक्टर एवं सभी यात्रियों को मास्क पहना बहुत ही जरुरी है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा, नियम का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जा सकती है। यहां तक कि बस की परमिट भी रद्द की जा सकती है।
हालांकि यात्रियों का कहना है कि अच्छा है कि सरकार ने बस सेवा फिर से शुरू कर दी है। सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना थोड़ा सा कठिन है लेकिन हम प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही सेनटाईजर को अनिवार्य करने की बात कही है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment