केंद्रीय अर्धसैनिक बल के अधिकारी ने की खुदकुशी, चेन्नई में ही अंतिम संस्कार करने किया अनुरोध
एजेंसी
चेन्नई : चेन्नई में तैनात सीआरपीएफ की बटालियन के अधिकारी ने अपने दफ्तर में खुद को अपनी राइफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले अधिकारी ने एक सुसाइड नोट भी लिखा और शव घर न भेजने की जगह चेन्नई में ही अंतिम संस्कार करने का अनरोध किया है।
मृतक कालीकट का रहने वाला था और बतौर एसआई भर्ती हुआ था। मंगलवार को अपने दफ्तर में खुद को गोली मार ली। गोली नीचे की ओर से गर्दन के हिस्से पर चली। जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
हालांकि सुसाइड लेटर में आत्महत्या की कोई वजह नहीं लिखी है। पत्र में लिखा है कि बटालियन ने मुझे बहुत सम्मान, कल्याण और प्यार दिया है। इसके लिए आप सभी का धन्यवाद। मेरी मौत का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर कोई जिम्मेदार नहीं है। यह पूरी तरह से व्यक्तिगत मामला है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)





.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment