ब्रेकिंग न्यूज़

 मुंबई में NCB दफ्तर वाली बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
मुंबई के बलार्ड एस्टेट की एक्सचेंज बिल्डिंग में सोमवार दोपहर आग लग गई। इसी बिल्डिंग में सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का दफ्तर भी है। आग लगने के फौरन बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

जानकारी के अनुसार, यह आग बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर लगी है। वहीं, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का दफ्तर बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर स्थित है। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह भी सामने नहीं आ सकी है।

बिल्डिंग में आग लगने की वजह से हड़कंप मच गया। सामने आई तस्वीरों में दूसरे फ्लोर की खड़कियों से आग का धुंआ निकलता हुआ देखा जा सकता है। सोमवार को कोई अवकाश नहीं होने की वजह से बिल्डिंग में काफी लोग भी मौजूद थे, जिस वजह से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। हालांकि, आग लगने के फौरन बाद दमकल विभाग को जानकारी दी गई। गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिाश कर रही हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook