MP बृजमोहन अग्रवाल ने धमतरी एकलव्य खेल मैदान में फहराया तिरंगा
धमतरी : MP बृजमोहन अग्रवाल ने धमतरी एकलव्य खेल मैदान में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा, भारत के अमृत काल में 76वें गणतंत्र दिवस के रूप में एक सुनहरी कड़ी जुड़ी है। यह पावन अवसर हमारे देश के महान संविधान की सफलता का पर्व है। आज धमतरी के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा वंदन कर राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रकट किया और शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली। इस गौरवमयी अवसर पर, शहीदों के परिजनों, वरिष्ठजनों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ। (एजेंसी)
Leave A Comment